लोग किसी को आप कहने से ज्यादा तुम कहने में ज्यादा अपनापन क्यों समझते हैं?

लोग किसी को आप कहने से ज्यादा तुम कहने में ज्यादा अपनापन क्यों समझते हैं?



Affinity

➤ हम अक्सर जब बाहर या स्कूल कॉलेजों में पहली बार किसी से मिलते हैं तो उसे हम ‘आप' कहकर बुलाते हैं। और यह एक तरह से सही भी है क्योंकि हमारा उस अजनबी से ज्यादा जान-पहचान नहीं होता है और सबसे बड़ी बात की उससे हमारा अपनापन नहीं होता।
दोस्तों आपनें भी यह कभी महसूस किया होगा और किसी से पहली दफा मिलने पर उसे ‘आप’ कहकर संबोधित किया होगा।
और जब वह आपके करीब होता जाता है तब आपने उसे 'तुम’ कहकर संबोधित किया होगा।
अगर एक महीने बीतने के बाद आपके मन में आया कि चलो अपने friend से ‘आप' कहकर बात करते हैं तो आपके मन में एक अजीब सी बेचैनी होती है और आप उसे ‘आप' नहीं बोल पाते हैं क्योंकि तुम कहने में जो अपनापन है वह आप कहने में नहीं।
जो हम सिर्फ अपनें दोस्तों के द्वारा ही समझ पाते हैं।

आपने भी यह कभी महसूस किया होगा, अगर नहीं तो इसे try जरुर करें।

Comments

Post a Comment