Hi friend,
मेरा नाम ‘Akash prajapati' है। सच कहूं तो, मैं writer तो नहीं और न ही मुझे लिखने का कोई experience है। पर कुछ चीजें जब हमारे भावनाओं और हमारे विचारों से निकलते हैं जो हम किसी अपने से कहना चाहते हैं तो वो चीजें अपने आप ही पन्नों पर कलम के द्वारा छपती जाती हैं।
मेरे blog का नाम infomirth.blogspot.com है।
जैसा की नाम से ही पता चलता है- Information + Entertainment series. इसमें आपको सभी तरह के information मिलेंगे। चाहे वो किसी भी category का हो।
इस field में मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं आपको अच्छे से अच्छे content दूं और आपको पूरी तरह से satisfied करूं। ‘कोशिश' इसलिए कि “वादे अक्सर टूट जाते हैं और कोशिशें हमेशा जारी रहती हैं।"
इसलिए मैं चाहता हूं कि आप इस site को ढेर सारा प्यार दें और अपना साथ बनाए रखें,साथ ही साथ हमें support करते रहें।
State- varanasi, UP
Pin code- 221001
E-mail- infomirthseries@gmail.com
Comments
Post a Comment